सेक्टर 5, सुशान्त सिटी, अंसल, जनपद मेरठ में आज दिनांक 8 नवंबर 2025 को धनसिंह कोतवाल महिला शोध समूह की स्थानीय महिला बौद्धिक परामर्श बैठक हुई । इस बैठक में महिला शोध समूह की संयोजिका श्रीमती सुगम सिंह धामा ने धनसिंह कोतवाल जी के बारे में विस्तार से चर्चा करके, संकल्प वाचन, भजन, गीत से धनसिंह कोतवाल जी को नमन किया तथा सभी विदुषी बहिनों को 27 नवंबर 2025 को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के नेताजी सुभाष चंद्र प्रेक्षागृह में आयोजित धनसिंह कोतवाल जन्मोत्सव के लिए सादर आमंत्रित किया।